नववर्ष की नई भोर में
नया स्वप्न फिर बुनती हूँ
नई उम्मीदें नया हौसला
नए तराने सुनती हूँ
नए सूर्य की किरण-किरण से
आलोकित हो उठती हूँ
चिड़ियों के मधुर कलरव में
नए संदेसे सुनती हूँ
इंद्रधनुष के रंग सभी
मन में पल-पल भरती हूँ
ईश्वर की अद्भुत रचना से
अभिभूत हो उठती हूँ
मणि
नई उम्मीदें, नया हौसला
नए तराने सुनती हूं।
क्या खूब कहा आपने।
2020 ने तो बहुत सताया पर 2021 में नए तराने सुनने की उम्मीद है।
नव वर्ष कि हार्दिक शुभकामनाएं
धन्यवाद, ईश्वर से यही प्रार्थना है कि 2021 व आने वाले सभी वर्षों में विश्व-शान्ति हो, सभी सुखी, स्वस्थ व प्रसन्नचित्त हों। सब अच्छा ही होगा। नववर्ष आप, आपके परिवार व समस्त संसार के लिए बहुत शुभ हो 🙏