
सपनों के यान, हे चन्द्रयान!
भारत का मान बढ़ाना तुम!
करोड़ों भारतीयों की आशा का
चंदा पर दीप जलाना तुम!
बचपन की सारी कविताएँ
चन्दामामा को सुनाना तुम!
चन्द्रमा पर तिरंगा फहरा कर
विश्वपटल पर छा जाना तुम!
सपनों के यान, हे चन्द्रयान
भारत का मान बढ़ाना तुम!
मणि



Leave a comment