Feeds:
Posts
Comments

Posts Tagged ‘justice’


 

Dedicating these thoughts to everyone everywhere in India and the whole world who stands up and fights for truth and justice…..

 

कितने मुँह तुम बंद करोगे ?
कितनों को तुम रोकोगे ?
सत्य की इस आवाज़ पर अब तुम-
– कितनी मिट्टी डालोगे ?

राम-कृष्ण के भारत में….
अधर्म का राज्य नहीं होगा !
हम सबकी पावन धरती पर….
भ्रष्टाचार का साम्राज्य नहीं होगा !

खाली हाथ हम आये थे,
और खाली हाथ ही जायेंगे !
पर लगता है जब तुम जाओगे-
ये सारी कमाई…ऊपर रख ले जाओगे!

पलंग सोने के नहीं चाहिये…
प्यारी हमें चारपाई है !
देश की मिट्टी नहीं बेचनी…
दाल-रोटी हमें भाई है !

वर्षों से चुप इस जनता से-
अब और सहा नहीं जाता !
लुटती जननी को देख के-
अब चैन से रहा नहीं जाता !

बेबस हो, शांति के पुजारी ने…
सड़कों की राह आज पकड़ी है !
क्या करेंगे धरतीपुत्र और जब….
माँ बेड़ियों में जकड़ी है !

हम सबकी प्यारी इस मातृभूमि को-
अब तुम उजाड़ना बंद करो !
अपनी जननी के कोमल हृदय पर-
अन्याय के आघात अब बंद करो !

शहीदों के बलिदानों का….
सम्मान तो अब करना होगा !
असत्य के रास्ते को तजकर​…
सत्य की डगर चलना होगा !

मणि

Read Full Post »